बड़वानी / बोर्ड पैटर्न पर हुई कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। जिसमें शहर की वैष्णवी एमिनेंट हायर सेकेंडरी का 5वीं में कक्षा का परिणाम 94.4 प्रतिशत रहा। वहीं कक्षा 8वीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा।
स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 5वीं के छात्र आराध्य दुबे 92 प्रतिशत, मनन गुप्ता 91.5 प्रतिशत तथा मोहम्मद सिबतेन खान ने 90.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है। इसी तरह कक्षा 8वीं में आशी 91.67 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रही तथा दीशा नामदेव ने 88 प्रतिशत एवं डीम्पल बड़ोले ने 87.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य और स्कूल संचालक दिनेश शर्मा सहित शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों बधाई देकर उनके उज्जवल भव्य की कामना की है।
