बड़वानी / संस्था राजकुमार खंडेलवाल स्मृति हायर सेकण्डरी स्कूल का कक्षा 10 वी एवम् 12 वी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12 वी में कुमकुम मुकाती ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया । सुजल मूलेवा ने 88.4 प्रतिशत, दृष्टि राठौर ने 85.8 प्रतिशत , अर्यमा चौहान ने 83 प्रतिशत एवम् गुनगुन भलराई ने 82.6 प्रतिशत प्राप्त किये।

कक्षा 10 वी की कृष्णा अलावा ने 82.6 अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया । शीतल भलराई ने 75.8 प्रतिशत , यशस्वी जाट ने 75.8 प्रतिशत, शिवम् भिड़े ने 73.8 प्रतिशत , वसुधारानी महाजन ने 73 प्रतिशत एवं आयुषी जयपाल ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करे। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य माधव खण्डेलवाल एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया एवं विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
