दिनांक 24 अप्रैल को सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा 25 फायर आर्म्स ज़ब्ती और दिनांक 25 अप्रैल को वरला पुलिस द्वारा 10 फायर आर्म्स ज़ब्ती के बाद आज दिनांक 26 अप्रैल को बड़वानी पुलिस की लगातार तीसरी प्रभावी कार्यवाही
बड़वानी / आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की गतिविधियों पर चौतरफ़ा प्रहार करने के लिए ऑपरेशन 360 की शुरुआत की गई है जिसके तहत न सिर्फ दबिश देकर फायर आर्म्स की ज़ब्ती और कुख्यात आरोपियों की गिरफ्तारी पर फोकस किया जा रहा है बल्कि अन्य राज्यो से समन्वय स्थापित करके उनके लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए भी बड़वानी पुलिस लगातार कार्यरत रही है l
इसी क्रम में धूले व जलगांव की पुलिस से उनके फरार अपराधियों की सूची प्राप्त की गई एवं बड़वानी पुलिस द्वारा धुले- जलगांव पुलिस से समन्वय स्थापित कर ज्वाइंट पुलिस टीमें बनाकर अल सुबह ग्राम उमरठी में प्रभावशाली कॉर्डन करते हुवे दबिश देकर घेराबंदी व सर्चिंग कर दो कुख्यात आरोपियों को पकड़ा गया है l

नाम गिरफ्तार आरोपी :-
1-शेरसिह पिता त्रिलोक सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी उमर्टी जो थाना सिरपुर सीटी के अपराध कमांक 399/2022 धारा 379 भादवि, 3,5,25 आर्म्स एक्ट में स्थाई वारंटी है और विगत 2 वर्षों से फ़रार था
2-हरजितसिह पिता सुदानसिह भाटीया निवासी उमर्टी थाना वरला के अपराध कमांक 150/2023 धारा 3,5, 25(1) ए आर्म्स एक्ट में विगत एक वर्ष से फरार था
उक्त संयुक्त दबिश में श्री कमल सिह चौहान एसडीओपी सेंधवा व श्री कुनाल सोनोने एसडीओपी चौपडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला माधवसिह ठाकुर, थाना प्रभारी चोपडा ग्रामीण कावेरी कमलाकर, थाना प्रभारी सिरपुर के.के. पाटील की अलग-अलग टीमें बनाकर करीब 05 दर्जन पुलिस कर्मीयो को साथ लेकर ग्राम उमर्टी में दबिश दी गई थी । दबिश के दौरान फरार आरोपियो की तलाश करते थाना सिरपुर सीटी से अपराध क्रमांक 399/2022 धारा 379 भादवि, 3/5 आर्म्स एक्ट में फरार स्थाई वारंटी शेरसिह पिता त्रिलोकसिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उमर्टी एवं थाना वरला के अपराध कमांक 150/2023 धारा
3,5, 25(1)ए आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी हरजीत पिता सुदान भाटीया निवासी उमर्टी को गिरफ्तार किया गया।
