बड़वानी / शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के रसायनशास्त्र विभाग एवं आई. क्यू.ए.सी. (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालयीन प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा सर एवं आई. क्यू.ए.सी. कोडीनेटर डॉ. वीणा सत्य मैडम के मार्गदर्शन में “Skill Development and Training on Scientific Instruments” विषय पर 10 दिवसीय (दिनांक 13 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024) कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न उपकरणों pH meter, Spectrophotometer, Nephelometer, Soxhlet Apparatus, Colorimeter, Water Analyser, Conductometer इत्यादि के सिद्वान्त एवं संचालन से विषय विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उपकरणों का संचालन, सही केलिबैशन, रख रखाव एवं उनके उपयोग की सम्पूर्ण जानकारी से छात्र/छात्राओं को अवगत कराना था। इस कार्यशाला से एम. एससी. पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध के लगभग 70 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यशाला के समन्वयक रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डेविड स्वामी तथा सह-समन्व्यक प्रो. सादिक एहमद शेख रहे। कार्यशाला में रसायनशास्त्र विभाग के डॉ. मोहनसिंह मण्डलोई, डॉ. तुलसीराम नरगावें, डॉ. सुप्रिया चौहान, प्रो. कमलेश श्रीवास्तव, डॉ. पूनम जैमन, डॉ. निधि राठौड, प्रो. प्रीति पाटीदार, प्रो. महेश खाण्डे, श्री भारत सिंह मण्डलोई, श्री नोसेफ शेख उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *