बड़वानी / देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़वानी जिले के ठीकरी में लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के पक्ष में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया की 30 अप्रैल, मंगलवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़वानी जिले के ठीकरी में नया हॉस्पिटल रोड पर खरगौन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के पक्ष में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से दोपहर 2:30 बजे ठीकरी पहुचेंगे हेलीपेड सभा स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर बड़वानी रोड स्थित गैस गोडाउन के पास बनाया जा रहा है। जहा से रक्षामंत्री सभा स्थल तक वाहन में जाएंगे और विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे पश्चात शाम 04 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर एयरपोर्ट की और रवाना हो जाएंगे।

10 हजार से अधिक जुटेंगे कार्यकर्ता:-

जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले व कार्यक्रम प्रभारी सुमित जायसवाल ने बताया कि उक्त जनसभा में दो विधानसभा कसरावद एवं राजपुर से लगभग 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित होंगे तथा दोनों विधानसभाओं में सभी मण्डल तथा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जवाबदारियां सौपी गई है।

आयोजन को लेकर तैयारिया जोर शोर से की जा रही है तथा लोकसभा चुनाव प्रभारी सुभाष कोठारी, सहप्रभारी लोकेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले, कार्यक्रम प्रभारी सुमित जायसवाल, महिला मण्डल प्रभारी अंजना पटेल, अंतर सिंह पटेल, अजय यादव, भागीरथ पाटीदार, सुखदेव यादव आदि पदाधिकारियो ने सभा स्थल एवं हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर दौरा किया।

भाजपा जिला बड़वानी ने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर जनसभा को सफल बनाने का आव्हान किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *