इंदौर / इंदौर में सूरत जैसा बड़ा खेल होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, ऐसे में इंदौर में भाजपा के सामने कांग्रेस की चुनौती खत्म हो चुकी है। बाद में अक्षय कांति बम भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में उनका स्वागत किया गया। अक्षय बम के नाम वापसी के बाद कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा है। इंदौर विधानसभा 4 से चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने भी अक्षय के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।
मंत्री विजयवर्गीय ने एक्स पर पोस्ट किया कि अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है। दोपहर 1.25 बजे तक तीन नामांकन ही वापस हुए । कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम, निर्दलीय लीलाधर और इंजीनियर सुनील अहिरवार ने नामांकन वापस लिए हैं।
बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद वे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां बम ने भाजपा की सदस्यता ली।
