कुक्षी  / वैसे तो कई बार आपने विभिन्न कारणों से जनता को हाथ में  तख्ती लिए पुलिस थाने का घेराव और थाने के सामने प्रदर्शन करते देखा होगा लेकिन यह नजारा कुछ और ही बयां कर रहा है यहां जनता हाथ में विरोध की तख्तियां  नहीं शाल, श्रीफल और हाथ में फूलो और मोती की मलाये लेकर आई हैं और पुलिस थाना कुक्षी पहुंचकर एसडीओपी सुनील गुप्ता एवं कुक्षी टी आई राजेश यादव सहित उनके स्टाफ का सम्मान कर रही है।

 देखिए क्या है मामला

दिनांक 29 अप्रैल को कुक्षी नगर में एक  महिला के गले से चेन एवं पर्स लूटने की घटना को कुक्षी पुलिस की पूरी टीम ने 12 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्त में लिया एवं लूटी गई चैन एवं पर्स बरामद किया जो पुलिस की इस तीव्र गति से की गई कार्रवाई की कुक्षी नगर की सभी जनता ने सराहना की और आभार व्यक्त करने के लिए कुक्षी के गणमान्य नागरिक थाने पर एकत्रित होकर एसपी धार मनोज कुमार सिंह,कुक्षी एसडीओपी सुनील गुप्ता,टी आई कुक्षी राजेश यादव सहित उनके स्टाफ का साल , श्रीफ्ल एवं माला से सम्मान किया।

 

चैन स्नेचिंग के बदमाशों को पुलिस की पकड़ में आने की सूचना से नगरवासियों में पुलिस के प्रति एक विश्वास देखने को मिला, नगर में चैन स्नेचिंग की वारदात सुन कर नगर में लोगों की अलग-अलग चर्चाएं चलने लगी, वहीं वारदात को लेकर फरियादी के थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रिय हो कर वारदात के हर पहुलुओ में जांच में जुट गई पुलिस को सुराग मिलने पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच वारदात के 10 घंटे में पुलिस ने वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई मामले की जानकारी मिलते ही चोक चोराहों पर पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में खुशी देखने को मिली।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *