बड़वानी/नगरपालिका बड़वानी की स्वच्छ भारत मिशन सेल के व्दारा वैष्णवी एमिनेंट हायर सैकेण्ड्री स्कूल बड़वानी के डायरेंक्टर श्री दिनेश शर्मा को वर्ष 2024 स्वच्छ सर्वेक्षण के अन्तर्गत अपना ब्रांड एम्बेसडर नामित किया है। ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन है और उसकी सफलता इस बात में ही सुनिश्चित है कि जन समुदाय ना केवल स्वंय स्वच्छ रहे अपितु स्वच्छता हेतु आयोजित किए गए कार्यक्रमों में भी सहभागिता करें। इस लक्ष्य की प्राप्ती हेतु महती आवश्यकता होती है कि आमजन का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति यदि स्वच्छता हेतु प्रयासरत होंगे व लोगों को जागरुक करेंगे तो तय है कि हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर पाएगें और अपने शहर को स्वच्छ बना पाऐंगे। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका बड़वानी ने श्री दिनश शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर चयनित किया है। श्री शर्मा के नामित होने पर स्कूल परिवार, इष्ट मित्रों सहित शहरवासियों ने शुभकामनाऐं व बधाईयाॅं दी है।
