
बड़वानी / लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून मंगलवार को शहर के एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में होना है। मतगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जिला भाजपा कार्यालय पर गणन अभिकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि रविवार को उक्त प्रशिक्षण में सांसद प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले व एआरओ बनाये सोहन माहेश्वरी व सुभाष जोशी ने उपस्थित अभिकर्ताओं को बारीकी से प्रशिक्षण दिया तथा ईवीएम की सील चैक करना, 85 प्लस बुजुर्गों के वोट, वीवीपैट की पर्चियों की गिनती से लेकर टेबुलेशन की हर प्रक्रिया को समझाया गया।
इस बार महिलाओ को मौका

भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले ने बताया कि सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल के आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि महिलाओ की भागीदारी हर क्षेत्र में सुनिश्चित हो इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भारतीय जनता पार्टी नया प्रयोग करने जा रही है तथा बड़वानी विधानसभा से मतगणना में गणन अभिकर्ता के रूप में पुरुषों की बजाय महिलाओ को मतगणना स्थल पर भेजा जाएगा। जिसमे बड़वानी विधानसभा की 21 टेबल पर 21 महिलाए मतगणना टेबल पर बैठेगी तथा मतगणना के समय सभी बारीकियों पर ध्यान देकर सजग रहेगी।
इस अवसर पर आपेक्षित कार्यकर्ता व गणन अभिकर्ता उपस्थित रहे।
