बडवानी | लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा ने अपने कार्यकाल 23–24 के लिए सम्मान समारोह “कृतज्ञता” का आयोजन रविवार को इंदौर के आईपीएस एकेडमी में किया गया जिसमे लायंस क्लब बड़वानी सिटी के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट के 300 से अधिक लायंस ने सहभागिता की । लायन महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की उपस्थिति में मंच पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा एवं पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन कुलभूषण मित्तल ने लायन राम जाट को डायमंड ऑफ़ द डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से सम्मानित किया । साथ ही मल्टीपल 3233 के मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन रोशन सेठी द्वारा प्रदत्त बेस्ट जीएमटी का अवार्ड भी प्रदान किया । उन्होंने बताया कि लायन राम जाट द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ मेंबरशिप ग्रोथ पर कार्य किया जिसके फलस्वरूप डिस्ट्रिक्ट की सदस्यता मल्टीपल में सर्वश्रेष्ठ और भारत में टॉप 5 में रही । लायन राम जाट को फूड फॉर हंगर, नेत्रदान, हैप्पी दिवाली किट, हैप्पी विंटर किट जैसे सराहनीय सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर लगातार 11 वर्षो से मल्टीपल अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है । पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. साधना सोडानी एवं कैबिनेट सदस्य लायन महेश जोशी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया की बड़वानी क्लब के लिए यह गौरव एवं गर्व की बात है कि लायन राम जाट को डायमंड ऑफ़ द डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपल अवार्ड से लगातार 11 वीं बार सम्मानित किया गया । लायन राम जाट की इस उपलब्धि पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी के लायन संतोष भावसार, लायन सुधीर पांडे, लायन नकुल पटेल, लायन अनिल जोशी, लायन के.टी. मंडलोई, लायन जया शर्मा, लायन हरीश शर्मा, अध्यक्ष लायन राजेंद्र शर्मा, सचिव लायन सचिन शर्मा, लायन नीना जैन, लायन जीतेन्द्र जैन, लायन एम.पी.एस. भदोरिया, लायन राजेश गुप्ता, लायन रामकृष्ण गुप्ता के साथ सभी सदस्यों ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया | इस अवसर पर वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल, लायन अनिल खंडेलवाल के साथ लायन राजेश पारीक, लायन डॉ. मनोज नाहर, लायन राजीव जोशी, लायन सचिन सेठी, लायन माणक वडनेरे, लायन डॉ.पी.जी. पटेल के साथ सभी लायन साथी उपस्थित थे |
