बडवानी / राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले के अधिकारियों को स्कूलों में जाकर भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके अंतर्गत आज माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में होम गार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेट एससी राय पहुंचे जिनका स्वागत प्रधान पाठक अनिल जोशी ने किया।
श्री राय ने बच्चो से प्रत्येक कक्षा में जाकर भेंट की तथा बच्चो को हिंदी एवम अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ा ई । उन्होंने बच्चो को धनुर्धर अर्जुन तथा एकलव्य की कहानी भी सुनाई।

इस अवसर पर एन जी ओ संस्था अन एकेडमी तथा ग्रीन लंग्स के सहयोग से प्राप्त स्कूल बैग का वितरण श्री राय ने कक्षा 6टी एवम कक्षा 1 ली में दर्ज नवीन बच्चो को वितरण किए । स्कूल परिसर में श्री राय द्वारा पौधा रोपण भी किया गया,स्कूल में स्व सहायता समूह द्वारा संचालित mdm भोजन का भी अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनिल जोशी,मनोज केशरी,भीम सिंह अलावा,रामकिशन पंवार,रेखा बामनिया,दुर्गा चौहान ,रजनी पारगीर उपस्थित रहे।
