जुलवानिया / पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के निर्देशन में थाना प्रभारी जुलवानिया निरीक्षक सोनल सिसोदिया द्वारा थाना स्टाँफ के साथ ग्राम मोयदा में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणो को 1जुलाई से लागु नये कानुन के संबंध में एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया E -एफआईआर एवं 0-एफआईआर एवं सायबर संबंधीत अपराधों की रोकथाम हेतु मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति तथा नंबर होने पर बैंक संबंधित जानकारी या किसी प्रकार की भी जानकारी पुछने पर किसी प्रकार की जानकारी नही देना बताया गया।
