बड़वानी / शहर में दूसरी बार 11 जुलाई को श्री जगनाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के रथ पर भगवान श्री जगन्नाथ जी , सुभद्रा जी व बलदाऊ जी को नगर भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा में विशेष रूप से वृंदावन की संकीर्तन टोली , इस्कॉन उज्जैन की टोली तथा बड़वानी , पिपरी , कसरावद और नर्मदा नगर की संकीर्तन मंडलियाँ भी सम्मिलित होगी। नगर में निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर शहर में समिति सदस्यों के द्वारा निमंत्रण कार्ड भी बाटे जा रहे हैं। विभिन्न समाजों में बैठकों का दौर जारी है।श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति के यात्रा संयोजक मनीष शर्मा ने बताया रथ यात्रा का विभिन्न स्थानों पर सकल हिंदू समाज के लोगों, मंदिर समितियों, व्यापारी व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। यात्रा 11 जुलाई को श्री योग माया मंदिर से दोपहर 3 बजे निकाली जाएगी। जो शहर के योग माया मंदिर, भवानी माता मंदिर, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, भवानी मंदिर, झंडा चौक, मोटी माता मंदिर, कालिका माता मंदिर,रामदेव बाबा मंदिर, कालिका माता मंदिर, गुरु गोविंद सिंह चौक, जैन मंदिर चौराहा, रानीपुरा हनुमान मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर होते हुए इंद्र भवन परिसर रामकृष्ण मंदिर पहुंचेगी। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने सभी समाजों , संस्थाओं तथा संगठनों से इसके लिए चर्चा की। समिति के अध्यक्ष श्रीराम यादव ने बताया कि रामकृष्ण मंदिर इंद्र भवन परिसर में श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का समापन होगा। इस पर पूजन अर्चन के बाद महाप्रसादी और भंडारा होगा।
150 फीट लंबा रस्से से खींचेंगे रथ
समिति के सचिव निलेश गुप्ता ने बताया कि रथ यात्रा को जगन्नाथ पूरी की तर्ज पर रथ को रस्से से बांधकर खींचा जाएगा। इसके लिए दोनों ओर करीब 150 फीट लंबा रस्सी बांधा जाएगा जिसे खींचकर श्रद्धालु रथ यात्रा निकालेंगे। रथ के भव्य रूप हेतु रथ फूलों से सजाया जाएगा। जिसकी आकर्षक साज-सज्जा भी की जाएगी।
रथयात्रा के प्रचार प्रसार हेतु वृंदावन से पधारी संकीर्तन टोली सुबह 6:00 बजे संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाल रही है और रात्रि 8:00 से 10:30 बजे तक संकीर्तन भी कर रही है।
जिसमें सभी से सम्मिलित होने का आव्हान किया जा रहा है।
