कसरावद / संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त अंतरराष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु अजाक्स, आकास,जयस एवं सर्व आदिवासी संगठन के संयुक्त रूप से मंडी प्रांगण कसरावद में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का प्रारंभ बाबा साहब के छायाचित्र पर उपस्थित समस्त सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा एवं पौधारोपण को महत्व देते हुए कार्यक्रम का आयोजन एसडीम महोदय के द्वारा दी जाने वाली अनुमति के अनुसार मनाए जाने पर सहमति बनी। आज बैठक में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं को निशुल्क सैनिक स्कूल,नवोदय विद्यालय, विशिष्ट विद्यालय, मॉडल,एकलव्य,ज्ञानोदय, गुरुकुलम, हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण छात्रों के कैरियर मार्गदर्शन तथा स्नातक-स्नातकोत्तर कक्षाएं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के निशुल्क ऑनलाइन, ऑफलाइन कोचिंग, शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अति शीघ्र व्यवस्था की जाकर प्रारंभ किए जाने पर सहमति बनी। इसके परिणाम स्वरूप सर्व सुविधायुक्त भवन की उपलब्धता महसूस की जा रही है ।भवन उपलब्धता की मांग हेतु नगर पंचायत सीएमओ सर को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में समाज के विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में आप श्री ए.एस.किराडे, शिवराम रावत, गुलाबसिंह देवले, उमेश ठाकुर,अशोक राणे,रामलाल सागोरे,मंसाराम हिंगोले,बिहारीलाल भालसे, उपाध्याय जी,राजाराम खांडे, राजेश गांगले,कृष्ण भूरिया,प्रेम गांगले,महेंद्र राठौर,एडवोकेट लखन भावरे, सचिन सिसोदिया,नितेश अजनारे,मोहनसिंह मंडलोई, रणजीतसिंह मंडलोई,सावन मुजाल्दे,रमेश मोरे ,कृष्ण मंडलोई,लक्ष्मण मंडलोई, पंकज बरडे, सोमल चौहान, सूरया धारवे,शंकर मेडा,चंदन बामनिया, कपिल खराड़े, अरविंद भूरिया, कैलाश गांगले, संतोष वसारे एवं पदमसिंह जमरे उपस्थित थे।
