बडवानी। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला बड़वानी के तत्वावधान में जिले की उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता शर्मा के सौजन्य से आज दशहरा मैदान माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कनखरे जी मध्य प्रदेश पश्चिम वितरण विद्युत कंपनी के अधीक्षण यंत्री थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश कुमार भट्ट प्राचार्य वैष्णवी विद्या विहार बड़वानी ने की ।

कार्यक्रम में 25, शिक्षको का सम्मान किया गया ।

जिनमे सर्व श्री  सतीश कुमार, मनोहर लाल  मुकाती, ओमप्रकाश व्यास, रमेश चंद्र रावत, तुकाराम निर्मल ,कैलाश चंद्र गुप्ता ,अशोक कुमार दोषी, श्रीमती साधना व्यास, अर्चना भारद्वाज ,निर्मला मारिया ,प्रमिला परिहार ,दिलीप राठौड़ ,उर्मिला राठौर ,शहाबुद्दीन शेख, श्याम सुंदर गुप्ता ,संजय कानूनगो, मोहन पाटील ,आदि सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव राधेश्याम चोयल,कोषाध्यक्ष दिलीप पाटीदार ,संभागीय सचिव प्रभाकर राव निवडूंगे, जिला अध्यक्ष अनिल जोशी एवं विद्यालय की प्रधान पाठक और उपाध्यक्ष हेमलता शर्मा नजमा गौरी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। साथ ही विद्यालय की पालक शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती वैशाली सोलंकी का भी शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार दोषी एवं सियाराम मोरे तथा सदस्यों के द्वारा बच्चों के लिए चप्पल वितरण किए गए ।साथ ही शिक्षकों को सम्मान स्वरूप पेन भेंट की गई। इस अवसर पर समाज सेवी जितेंद्र जैन, राहुल अग्रवाल, बीआरसी सुनीता मोरे, ए सी पी असरफ खान ,उपस्थित थे।

विद्यालय परिसर में पेवर लगाने के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा 2100 /- रुपए , श्रीमती हेमलता शर्मा  25000 / श्रीमती नजमा गौरी  ₹25000/ श्रीमती शादाब खान  ₹11000/- श्रीमती लकी बामनिया  ₹11000 /- की राशि एवं समाजसेवी हेमंत शर्मा के द्वारा 5100 /- की राशि की घोषणा की गई .तथा प्रधान पाठक  हेमलता शर्मा मैडम को शीघ्र ही कार्य करने की सहमति प्रदान की गई। पेवर में लगने वाले व्यय में जो भी राशि कम हो उसे श्री जे सी कनखरे साहब ने भेंट करने की घोषणा की  । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अनिल जोशी द्वारा किया गया ।सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन शिक्षक दुर्गेश पुरोहित  द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *