बडवानी / मध्य प्रदेश राज्य शासन के निर्देश अनुसार विद्यालयों में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमे शासकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में भी बच्चो द्वारा गुरु पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के पूजन के साथ बच्चो द्वारा अपने शिक्षको का सम्मान किया गया। बाद में विद्यालय के सेवा निवृत शिक्षक श्री राजेंद्र चौहान का शाल एवम श्री फल से विद्यालय के प्रधान पाठक अनिल जोशी ने स्वागत किया।

स्वागत भाषण देते हुए अनिल जोशी एवम अशफाक सेख ने गुरु पूर्णिमा पर्व की शुरुआत केसे हुई, क्यों मनाया जाता हे, हमारे प्रथम गुरु हमारी माता होती हैं। आदि जानकारी बच्चो को दी।
इस अवसर पर समाज सेवी श्रीमती आशा कमल कुमरावत बड़वानी द्वारा गरीब बच्चो को 100 स्कूली बच्चे बैग भेंट किए गए। इस अवसर पर सरपंच मालू डावर,सचिव रामलाला अवास्या शिक्षक मनोज केशरी, रामकिशन पंवार,भीम सिंह अलावा, दुर्गा चौहान,रेखा बामनिया एवम रजनी पारगीर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अशफाक सेख ने किया तथा आभार मनोज केशरी द्वारा व्यक्त किया।
