बड़वानी / शनिवार को दोपहर ग्राम चिकल्या में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ कार्यालय से श्रीमती सुनीता मोरे (BRCC ), श्री सुनील मुकाती (BAC), श्री दिनेश खरते (BAC), श्री लालसिंह सपने (प्राचार्य),श्री मंगतसिंह डावर (CAC),श्री दिनेश डावर ग्राम पंचायत चिकल्या के सरपंच श्रीमती उषा पटेल एवं चिकल्या के समस्त शिक्षक,शिक्षीकाएं और शा.मा.वि.चिकल्या के बच्चे उपस्थित हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती माता जी की पूजा वंदना की गई।

माध्यमिक शाला चिकलिया की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। उसके बाद दो बालिकाओं द्वारा गुरु वंदना की गई। अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव के महत्व और गुरु के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किए गए श्रीमती सुनीता मोरे बीआरसी और दोनो bac श्री सुनील जी मुकाती श्री दिनेश जी खरते द्वारा उपस्थित बच्चों को बताया गया। उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षीकाओ को विशेष अतिथियों को बच्चों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये
कार्यक्रम का संचालन श्री संजीव मोरे द्वारा किया गया कार्यक्रम के सूत्रधार श्री पियूष जी गहलोत के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
