बड़वानी/ शहर के ख्यातनाम स्कूल ‘‘वैष्णवी एमिनेंट हायर सेकण्ड्री स्कूल बड़वानी ने इस वर्ष भी अपनी परम्परा को कायम रखा। इस वर्ष भी स्कूल की कक्षा 12 वीं की छा़त्रा कुमारी जिया शाह ने बोर्ड परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस गौरान्वित उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य श्री दिनेश शर्मा ने उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ रुपये 26 हजार 500 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया है। इस मौके पर स्कूल के वाईस प्रिंसिपल श्री गौरव औचाणी और समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाऐं दी। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को भी इसी प्रकार सम्मानित किया जा चुका है।
