बड़वानी / सुशीलादेवीउमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान खरगोन बड़वानी द्वारा सिकल सेल शिविरो को आयोजन गांव गांव जाकर प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालयों में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और रोग से बचाव के लिए उचित परामर्श है, उक्त बात सुशीलादेवी सेवा संस्था अध्यक्ष बसंती पटेल ने कहीं।

सुशीलादेवी पटेल सेवा संस्थान द्वारा सिकलसेल, एनीमिया अभियान के तहत गुरुवार को आदिवासी बाहुल बड़वानी ब्लाक के ग्राम कुंडीया,कसरावद के शासकीय विद्यालयों में शिविर लगाकर 160 बच्चों की जांच की गई। इनमें से 21 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे कसरावद विद्यालय के 51 बच्चो की जांच हुई उसमें से 3 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। वहीं कुंडिया विद्यालय के 109 जांच सैंपल में से 18 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। इन बच्चों का जांच सैंपल जिला अस्पताल भेजा गया। कन्फर्मेशन के बाद बच्चों को फोलिक एसिड और आयरन की दवाइयां और उचित परामर्श दिया जाएगा । संस्था के राकेश रावत ने बताया क्षेत्र के सभी स्कूलो और छात्रावासों में इस अभियान के तहत,सभी छात्र-छात्राओं की सिकल सेल और एनीमिया जांच की जा रही है। शिविर में संस्था के सदस्य,स्वास्थ विभाग का अमला सहित ग्राम के वरिष्ठ, स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।
