बड़वानी /बड़वानी नगर के स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को देखने एवं इन सभी कार्यों को समझने एवं जन  भागीदारी का अध्ययन करने के लिए पांच नगर परिषद बुरहानपुर ,खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ एवं बड़वानी के नगर परिषद के इंजीनियर एवं स्वच्छता नोडल पदाधिकारीयो ने शिवकुंज आशाग्राम पहुंच कर वहां जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद्, आशाग्राम ट्रस्ट एवं जन साझा प्रयास से किए गए पौधारोपण एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखा ।

दल के छतीस सदस्यों ने देखा कि नगर पालिका के  ग्रे वॉटर को सदुपयोग कर हरितिमा लाई जा सकती है।कैसे एक पहाड़ी पौधारोपण के साथ-साथ नगर के लिए पर्यटन का केंद्र बन गई। इस दौरान सदस्यों ने पंचमुखी हनुमान जी, ओपन ग्रीन लान, लोगों के फिटनेस के लिए लगाई गई ओपन जिम, ध्यान और आध्यात्म के प्रतिक भगवान आदि योगी की प्रतिमा, श्री राम जी प्रतिमा के साथ-साथ सनराइज एंड सनसेट पॉइंट को देखते हुए पाथवे का भ्रमण कर संपूर्ण शिवकुंज का अवलोकन किया। टीम के सदस्यों ने पाया कि शिवकुंज में किए गए प्रयासों से यहा मृदा संरक्षण, जल संरक्षण, अतिक्रमण से मुक्ति तथा पर्यावरण सुरक्षा में भी योगदान दिया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं आशा ग्राम ट्रस्ट के सचिव श्री कुशल सिंह डोडवे ने बताया जिला प्रशासन के समन्वय से तथा आम जन की भागीदारी से नगर पालिका परिषद बड़वानी एवं  ट्रस्ट ने संयुक्त प्रयास कर इको फ्रेंडली सिटी फॉरेस्ट एवं पर्यटन स्थल डेवलप किया है। इसे मेंटेन करने के लिए वर्तमान में आशाग्राम ट्रस्ट के कार्यकर्ता एवं शिवकुंज योगा ग्रुप सहयोग प्रदान कर रहे हैं भविष्य में इस व्यवस्था को और सुदृढ़ कर रहे हैं। आमजन का सहयोग भी इस कार्य में प्राप्त हो रहा है। इन्हीं कार्यों का अवलोकन करने के लिए पांच नगर परिषदों के इंजीनियर एवं स्वच्छता नोडल बड़वानी भ्रमण पर है। इस दौरान नगर पालिका परिषद्  बड़वानी के श्री रामकरण डावर, इंजीनियर श्री सत्येंद्र तिवारी ,श्री हेमंत पंडित आशाग्राम ट्रस्ट के श्री मणिराम नायडू आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *