बडवानी  / हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम हुआ। नगरपालिका बडवानी,पत्रकारगण सहित अन्य समाजजनों ने इस अवसर पर 101 पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। साथ ही वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष डॉ श्री गणेश चौहान उपस्थित रहे। बीजेपी जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान ने विद्यार्थियों को वक्षारोपण का महत्व समझाया। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री सुभाष  भावसार, वनवासी कल्याण परिषद की प्रांत महिला प्रमुख अंजना शरद पटेल एवम पत्रकार गणों में श्री अशोक बथमा, प्रवीण सोनी, विजय निकम, दीप चोरे, रवि चौधरी, आर आर प्रिंस, राजेश राठौड़, दीप चोरे, जितेंद्र भावसार,संजय बामनिया, अशोक पंडित, रघुनाथ सेन, आदित्य शर्मा भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा तथा पेड़ो को श्रंखला बद्ध करने का कार्य श्री दीपक  जैमन , वनवासी कल्याण परिषद विभाग युवा प्रमुख आशीष  मेहरा, जिला संगठन मंत्री दिनेश  मीड़ा , श्री पांचीलाल  मेड़ा, जिला सचिव वनवासी कल्याण आश्रम भीमा  सोलंकी तथा सुश्री अलका चौहान, श्रीमती आशा  डावर, श्रीमती ज्योति  मकवाने , सुश्री तुलसी जाधव, सतीश  भूरिया तथा आश्रम के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। पौधारोपण में आम, नीम , जामुन , आंवले, अशोक, पीपल, नीबू, आदि 101 पौधों को लगाया गया। पौधे लगाने के एक दिन पूर्व नगर पालिका परिषद के सहयोग से पौधे बुलवाकर और गड्डे कराए गए थे। जिसमे सभी ने एक एक पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षण बढ़ाने के हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *