बड़वानी / रिदम हार्ट इंस्टीट्यूट बड़ौदा एवं लायंस क्लब बड़वानी सिटी और श्री गुरुसिंग सभा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 8 अगस्त गुरुवार को आनंद कारज़ भवन बड़वानी में निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन रखा गया है।
लायन महेश जोशी ने बताया कि इस हृदय जाँच शिविर में ई. सी. जी.(कार्डियोग्राम) , रेंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जाँच निःशुल्क रहेगी।साथ ही रिदम हार्ट इंस्टीट्यूट बड़ौदा के डॉक्टर्स द्वारा परामर्श दिया जाएगा। मरीज़ अपनी पुरानी जाँच रिपोर्ट यदि हो तो साथ में लेकर आवे। ताकि हृदय रोग विशेषज्ञ बेहतर सलाह दे सके।
अध्यक्ष लायन सचिन शर्मा ने कहा कि शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। हार्ट चैकअप कैम्प में केवल जाँच निःशुल्क की जा कर डॉक्टर्स द्वारा हृदय रोगियों को उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। डॉ चिराग़ शेठ, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ नीरव भालानी, डॉ आनंद आहुजा (सभी हृदय रोग विशेषज्ञ) शिविर में उपस्थित हो कर मरीजों को उचित परामर्श और मार्गदर्शन देंगे।
श्री गुरूसिंग सभा के एच.पी. एस.भाटिया ने कहा कि मरीज़ को शिविर में आने के पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। और शिविर के समय का विशेष ध्यान रखें।
शिविर संयोजक लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल रोग निदान के लिए बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है। बड़वानी लायंस क्लब समय समय पर अनेक रोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता रहता है।
लायन के.टी.मंडलोई, लायन तुलसीराम यादव, लायन शब्बीर बिरला, लायन हरीश शर्मा, लायन एस.पी.अग्रवाल, लायन एम.पी. एस.भदौरिया, लायन नीना जैन, लायन नवीन वाघे इत्यादि ने इस शिविर का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने की अपील की है।
