बड़वानी / सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान खरगोन बड़वानी द्वारा सिकल सेल जांच शिविरों का आयोजन अनवरत जारी है। बड़वानी विकासखंड के ग्राम बगुद के माध्यमिक विद्यालय में 41 बच्चों की जांच हुई जिसमे से 7 बच्चे पॉजिटिव पाए गए वही पिपलुद में 69 में से 10 पॉजिटिव, कलाखेत में 45 में से 2, व बंधान विद्यालय में 105 जांच में से 2 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। संस्था के राकेश रावत सर ने बताया की समाज में सिकल सेल एनीमिया की पहचान और इसके प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से हमारी संस्था सुशीलादेवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्थान द्वारा मुफ्त जांच और परामर्श: शिविर आयोजित किए जा रहे है। रक्त जांच के माध्यम से सिकल सेल एनीमिया की पहचान की जाती है। इससे प्रभावित लोगों को प्रारंभिक अवस्था में ही उनकी स्थिति का पता चलता है ।जागरूकता शिविर के दौरान लोगों को सिकल सेल एनीमिया के लक्षण, इसके प्रभाव और इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाता है। इससे समुदाय में जागरूकता बढ़ रही है।जिन लोगों में सिकल सेल एनीमिया की पुष्टि होती है, उन्हें उचित परामर्श और उपचार के बारे में जानकारी दी जाती है। इससे मरीजों को उचित चिकित्सा देखभाल मिलती है । सिकल सेल एनीमिया से प्रभावित बच्चों ओर परिवार को शिविर में मानसिक और भावनात्मक समर्थन मिलता है। विशेषज्ञों द्वारा उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कैसे इस स्थिति का सामना कर सकते हैं। वहीं विकासखंड बड़वानी के माध्यमिक विद्यालय ग्राम बड़गांव में 7 अगस्त, आमल्यापानी विद्यालय 8 अगस्त , धनोरा विद्यालय में 9 अगस्त को शिविरो का आयोजन होना है। उक्त शिविरों में स्वास्थ विभाग का अमला, संस्था सदस्य व ग्राम के नागरिक सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
