बडवानी / मंगलवार रात्रि में स्थानीय स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा होटल शिव शंकर में मोहम्मद रफी के सदाबहार नगमों का कार्यक्रम अनिल जोशी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि डा लखनलाल कुमावत, लायन कमलेश शर्मा एवम पार्षद सचिन शर्मा ने मां सरस्वती का पूजन एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को सुभारंभ किया।
भगवान गणेश की वंदना से राकेश अत्रे ने कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके बाद मोहम्मद रफी,लता मंगेशकर एवम आशा भोसले जी के सदाबहार नगमों में विशेष रूप से गणेश कुशवाह ,मौसमी जोशी रिमझिम के गीत, सुनीता मोरे एवम गुरमीत सिंह मै प्यार का राही हु,सुनीता शुक्ला राकेश निमाड़ी बेखुदी में सनम, हिमानी यादव,सुनील परमार मुझे कितना प्यार है,गीता मेश्राम,राकेश सोलंकी ये दिल तुम बिन, अक्षत रावत न गुलाबी आंखे गीत गाए।

इसके अलावा शैलेंद्र जाधव, राजेश रावत, अभिलेष मालवीय, गणेश शिंदे,समीर खान,हरिओम रावत, उत्सव गुप्ता के गीत भी दर्शको द्वारा सराहे गए।
कार्यक्रम में संगीत प्रेमी अशोक राठौड़, मोहम्मद रफी,रफीक पेंटर,अमजद खान, प्रियंका नागराज,शीला सोलंकी,राधा सोनी, टोनी सोनी, फारुख शेख, प्रमोद व्यास,मुन्ना ठेकेदार, गजेंद्र अकोले,तथा आहूजा साउंड के तबारक अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी कलाकार एवम उपस्थित दर्शको का आभार सुनील परमार ने व्यक्त किया।
