कुक्षी/ जिला मुख्यालय धार पर आयोजित भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में टीआई कुक्षी श्री राजेश यादव को जिले में सार्वाधिक इनामी,फरारी, स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार करने के लिए कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र, एसपी श्री मनोज कुमार सिंह एवं विधायक श्रीमती नीना वर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया।इसके पूर्व भी 26 जनवरी 2024 को भी टीआई कुक्षी श्री यादव को अवैध आर्म्स, हथियार माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सम्मानित किया गया था। गौरतलब है कि धार जिले से पहले श्री राजेश यादव बड़वानी पदस्थ रह चूके है और यहां भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए 15 अगस्त व 26 जनवरी पर सम्मानित हो चूके है ।
