बड़वानी / शहर के राजाधिराज भगवान श्रीराम कुल्लेश्वर महादेव श्रावण समाप्ति पर शहर के हाल जानेंगे। भगवान को 22 अगस्त को आकर्षक शाही पालकी में शहर में भ्रमण कराया जाएगा। इस मौके पर श्रीरामकुल्लेश्वर महादेव डोला उत्सव समिति के तत्वावधान में शहर में भव्य शिव डोला निकाला जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। आयोजन में पुलिस-प्रशासन की भी चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। डोले को लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शिव डोला पदाधिकारियों ने डोला मार्ग का पैदल निरीक्षण कर मुआयना किया।
इन मार्गों से गुजरेगा कारवां
शहर के बावनगजा मार्ग स्थित मंदिर से भगवान का डोला दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा, जो रानीपुरा हनुमान मंदिर, योग माया मंदिर, लक्ष्मी गेस्ट हाऊस, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड, मोटीमाता चौक, बाबा रामदेव मंदिर, मां कालिका माता मंदिर, चंचल चौराहा, जैन मंदिर चौराहा व फिटवेल चौराहा-रानीपुरा होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेगा।
स्वागत सत्कार के लिए लगेंगे स्टॉल
डोले के निर्धारित मार्ग को धर्मध्वजाओं से सजाया गया है। डोले में शामिल श्रद्घालुओं की सेवा के लिए धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भी स्वागत की तैयार कर ली है। करीब 50 जगह स्वागत व सेवा स्टॉल लगेंगे। मार्गों में कई संगठनों द्वारा डोले का पुष्पवर्षा से भी स्वागत किया जाएगा।
शहर में चाक-चौबंद रहेगी व्यवस्था
डोले के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। शिव डोले के साथ ही जगह-जगह पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी व्यवस्थाएं देखेंगे। जिस मार्ग से डोला गुजरेगा, उसके सामने से लेकर संलग्न गलियों पर वाहनों का अवागमन रोक दिया जाएगा। मंगलवार को एसडीएम भूपेंद्र रावत तहसीलदार जगदीश वर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह, नगर पालिका सीएमओ कुशल सिह डोडवे,MPEB के अधिकारियों के साथ ही डोला समिति के सभी सदस्यों के द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया।
