बड़वानी / अमल्यापानी (बंधान) में स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में दिनांक 26 अगस्त सोमवार को दिन में 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
गौशाला के सचिव महेश जोशी और अध्यक्ष मंशाराम अवास्या ने बताया कि अधिक से अधिक धर्म प्रेमी जनता इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। सभी लोग आकर गौशाला में प्रथम बार आयोजित इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। तथा गौसेवा के लाभ के साथ साथ पौधारोपण भी कर सकते हैं।
डॉ राजेश पाटीदार ने नगरवासियों से अपील की है कि सपिवार इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधार कर सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के बिच पिकनिक का आनन्द भी ले।
राहुल अग्रवाल ने कहा कि उपरोक्त गौशाला के आसपास लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा सघन पौधारोपण भी किया जा रहा है। धर्मप्रेमी बहने इस दिन आकर पौधारोपण भी कर सकती है। कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
श्रीमति सुरेखा पाटीदार,नवीन शर्मा, राम जाट, सचिन शर्मा, देवेन्द्र पाल सिंह भाटिया, नकुल पटेल, एम पी एस भदौरिया , एस पी अग्रवाल इत्यादि ने जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की है।
