बडवानी / प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर की वैष्णवी एमिनेंट स्कूल द्वारा धूमधाम से गणेश जी की स्थापना की गई। शनिवार को स्कूली बच्चें एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं ढोल-ताशों के साथ हर्षोल्लास से गणेश जी की प्रतिमा लेने शहर के रणजीत चौक पहुंचे। इससे पूर्व स्कूल के जुलूस के रूप में निकले विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने शहरवासियों को जागरूक किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए बच्चों द्वारा स्वच्छता और पॉलीथिन मुक्त हो शहर का संदेश दिया गया। बच्चें अपने हाथों में जागरूकता के संदेश लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे।

विद्यालय के प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि रणजीत चौक पहुंच बच्चों और शिक्षकों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा लेकर उसे पुष्प लडिय़ों से आकर्षक सजे स्कूली वाहन पर विराजित किया गया। जिसके बाद ढोल-ताशों की धून पर नांचते झुमते, गणपति बप्पा के जयघोष करते हुए धूमधाम से स्कूल पहुंचे। जहां आरती और पुजन-अर्चन कर विधि विधान से गणेश जी की स्थापना की गई। श्री शर्मा ने कहा कि अब आगामी दस दिनों तक स्कूल में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। वहीं प्रतिदिन सुबह और शाम को आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *