बड़वानी / बड़वानी एम.जी. रोड़ निवासी बाबूलाल राठौड़ का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । उनके सुपुत्र अनिल राठौड़ और मुकेश राठौड़ ने अपनी माताजी कमला बाई राठौड़ से चर्चा कर अपने पिताजी के नेत्रदान करवाने की इच्छा जाहिर की इस पर उन्होंने लायंस क्लब बड़वानी सिटी के नेत्रदान को ऑर्डिनेटर लायन राम जाट से संपर्क किया लायन राम जाट द्वारा कीट की व्यवस्था कर नेत्र सहायक प्रदीप चौकड़े को साथ लेकर उनके निवास पर पहुंचे और परिजनों से सहमति पत्र भरवाकर नेत्रदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया और कार्निया को सॉल्यूशन में प्रिजर्व कर उन्हे इंदौर एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक भिजवाया । लायन महेश शर्मा ने बताया कि चुकी अनिल राठौड़ स्वयं जिला चिकित्सालय बड़वानी में नेत्र सहायक है तो वह नेत्रदान के महत्व को समझते है इसलिए उन्होंने अपने पिताजी के नेत्रदान करवाकर चार अंधकारमय जिंदगियों को रोशनी देने का पवित्र कार्य किया है । अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी के लायन राम जाट द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अब तक 477 नेत्रदान करवा चुके है । उन्होंने बड़वानी जिले के साथ साथ धार, अलीराजपुर, खरगोन आदि जिलों में भी समयसिमा में पहुंचकर नेत्रदान संपन्न करवाए साथ ही 2 बार महाराष्ट्र में जाकर भी नेत्रदान करवाए । लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा बाबूलाल राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुःख की घड़ी में अपने पिताजी के नेत्रदान करवाने के लिए परिजनों का आभार भी व्यक्त किया । इस पुनीत कार्य में सुनील पुरोहित (एल. आई. सी.), मुकेश मालवीय, लायंस क्लब बड़वानी सिटी, जिला चिकित्सालय बड़वानी एवं सरस्वती नेत्र चिकित्सालय बड़वानी का सराहनीय सहयोग रहा ।
