महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु बड़वानी पुलिस का एक्शन प्लान: आगामी नव दुर्गा त्यौहार पर विशेष सतर्कता

 बड़वानी /  आगामी नव दुर्गा त्यौहार को लेकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़वानी पुलिस ने एक विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किया है। इस दिशा में पुलिस ने नैशनल डेटाबेस ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स (NDSO) की मदद से जिले में पिछले दस वर्षों के दौरान यौन अपराधों में संलिप्त रहे कुल 1488 बदमाशों को चिन्हित किया है। ये अपराधी बलात्कार, छेड़खानी और अन्य गंभीर यौन अपराधों में लिप्त रहे हैं।

बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोद ने बताया कि आगामी नव दुर्गा त्यौहार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है और किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। चिन्हित किए गए अपराधियों को पहले ही सख्त हिदायत दी जा रही है, और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसमें बॉन्ड ओवर, जिला बदर, जमानत निरस्तीकरण, और गुंडा फाइल खोलकर विस्तृत दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया शामिल है, जो आगामी 5 दिनों में एन डी एस ओ से प्राप्त 1488 बदमाशों का डेटाबेस का आई सी जे एस सर्च एवं थाना के अल्फाबेटिकल रिकॉर्ड सर्च कर इन मे से 1385 लोगों का डोजियर भरा जावेगा शेष बदमाशों के विरुद्ध अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार धारा 129 बीएनएसएस के अंतर्गत बाउण्ड ओवर, गुंडा फाईल खोलने, जिला बदर तथा जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।   इस विशेष योजना के तहत त्यौहार के दौरान पुलिस विशेष निगरानी और पेट्रोलिंग करेगी, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीम भी सक्रिय रहेगी। पुलिस द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर भी लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई भी महिला या बालिका आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त कर सके।

बड़वानी पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इस त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

बड़वानी पुलिस का मूल उद्देश्य यह है कि आगामी दिवस में देवी शक्ति की उपासना के त्यौहारों में हमारी मातृशक्ति माताए, बहिनें, एवं छोटी बच्चियां भय रहित होकर देवी उपसना करते हुए गरबा एवं त्यौहारों का हर्षोउल्लास के साथ मना सके।

आगामी नव दुर्गा उत्सव के मद्देनजर एसपी ने Google Meet के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारियों की ली बैठक

दिनांक 30.09.2024, सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी के पुलिस सभागृह में पुलिस अधीक्षक बड़वानी, पुनीत गेहलोद द्वारा Google Meet के माध्यम से एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी Google Meet के माध्यम से उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी नवदुर्गा उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा करना था। पुलिस अधीक्षक ने बलवा ड्रिल सामग्री के साथ बंदोबस्त लगाने और महिला व बच्चियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही, प्रभावी सूचना संकलन की प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर दिया गया। त्यौहार के दौरान कानून और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और नवदुर्गा पंडाल, मुख्य मार्गों और तिराहों पर सीसीटीवी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा, प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। साथ ही, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए, जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना से बचा जा सके।

बड़वानी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नवरात्र उत्सव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं

पुलिस अधीक्षक ने ली आसूचना संकलन करने वाले पुलिस अधिकारियों की मासिक बैठक

आगामी त्यौहार पितृ मोक्ष अमावस्या, नवरात्रि, प्रतिमा विसर्जन, दशहरा, दिपावली को लेकर विशेष सतर्कता रखने के दिये निर्देश, डी.जे. रहेगा पूर्णत: प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, भड़काऊ मैसेज फैलाने वालो पर होगी कठोर कार्रवाई

दिनांक 30.09.24 को पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आसूचना संकलन करने वाले कर्मचारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में ली गई। जिसमें अति.पुलिस अधीक्षक महो. श्री अनिल पाटीदार, निरी. श्रीमति रेखा वास्के जिविशा प्रभारी, स.उ.नि. जीवन चांदौरे एवं जिले के समस्त थानो में कार्यरत आसूचना संकलन में लगे कर्मचारी एवं जिला विशेष शाखा व विशेष शाखा के अधिकारी/ कर्मचारी सम्मिलित हुए। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार पितृ मोक्ष अमावस्या, नवरात्रि , दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा, दिपावली को लेकर विशेष निर्देश दिये गये।

नवरात्रि त्यौहार के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा , चुनरी यात्रा , गरबा पांडाल, विसर्जन जुलुस , रावण दहन हेतु शोभायात्रा, एवं नवारात्रि मे होने वाले गरबा के दौरान महिला सुरक्षा हेतु विशेष सतर्कता बरती जाने आसूचना संकलन करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को सक्रिय होकर आसूचना संकलन करने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया जैसे इंटाग्राम, फेसबुक, व्हाटसेप पर सतत निगरानी रखी जावे। आपत्ति जनक पोस्ट प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करावे। गरबा आयोजन स्थलो एंव ऐसे मार्गो जहा से गरबा हेतु बालिकाओं/महिलाओं का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे स्थानो/मार्गो को चिन्हित कर फिक्स पाईंट लगाया जाकर असामाजिक तत्वो पर कडी निगाह रखने हेतु निर्देशित किया जिससे महिलाएं/बालिकाएं निर्भिक होकर नवरात्रि पर्व मना पाए। इकाई के समस्त थाना प्रभारीगण को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आयोजित होने वाले त्योहारों के पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित कर समाज के गणमान्य नागरिकों से आपसी समन्वय एवं सौहार्द पूर्ण शांति पूर्वक त्यौहार मनाने हेतु एंव डी.जे संचालन के पूर्ण प्रतिबंध बाबद् विस्तृत चर्चा कर थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल व जुलूस मार्गो का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा के समुचित व बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जन सामान्य को यह अवगत करावे कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विधिवत प्रशासन से अनुमति ली जाकर ही कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करे।

आगामी नव दुर्गा उत्सव के मद्देनजर बड़वानी जिले के सभी थाना क्षैत्रों में थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों ने ली शांति समिति की ली बैठक

   पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षैत्रों में थाना प्रभारियों ने आगामी नवदुर्गा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक ली गई।

दिनांक 30.09.2024 को आगामी नवदुर्गा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए बड़वानी जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, शांति और सामंजस्य के वातावरण को सुनिश्चित करना हैं।

बैठक का नेतृत्व जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक गुरू एवं नगर के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान त्योहार के आयोजन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जैसे कि: –

  1. धार्मिक जुलूसों और समारोहों का समय निर्धारण: सभी पक्षों से अनुरोध किया गया कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का पालन करें।
  2. ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण: ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के दौरान समय सीमा और ध्वनि स्तर के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।
  3. सुरक्षा व्यवस्था: थाना क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी बढ़ाई जाएगी।
  4. अफवाहों से बचने का आह्वान: जनता से अपील की गई कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
  5. सामुदायिक सहयोग: सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों से आपसी सहयोग बनाए रखने और त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया गया।

पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की इस बैठक में सभी ने एक स्वर में      पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया और नवदुर्गा महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।

बड़वानी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नवरात्र उत्सव के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मना सके।

पुलिस कप्तान पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में की गई जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त, कॉम्बिंग गश्त के दौरान बड़वानी पुलिस ने 55 बदमाशों को पकड़ा

बड़वानी  / रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पुरे जिले में एक साथ 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी देर रात उतरे सड़को पर जिले के सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कॉम्बिंग गश्त में रहे मौजूद।

बड़वानी पुलिस ने जिले में एक व्यापक और प्रभावी “कॉम्बिंग गश्त” का आयोजन किया, जिसे पुलिस कप्तान पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में चलाया गया। इस गश्त में जिले के सभी थाना क्षेत्रों के 300 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। देर रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक की गई इस कार्यवाही में, पुलिस ने 55 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें 09 स्थायी फरारी वारंटी और 46 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़ा।

गश्त के दौरान, पुलिस ने विभिन्न अपराधों में फरार अपराधियों, लिस्टेड गुण्डों, निगरानी बदमाशों और संपत्ति संबंधी अपराधों में जेल से जमानत पर रिहा हुए बदमाशों की जांच की। कुल 113 लिस्टेड गुण्डों, 69 निगरानी बदमाशों, 1 प्रकरण जुआं एक्ट, 34 संपत्ति संबंधी अपराधियों व 10 जिला बदर कुल 274 बदमाशों को चेक किया गया।

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया और 176 लीटर अवैध शराब जप्त की, जिसकी कीमत 13650 रुपये थी।

“कॉम्बिंग गश्त” के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को ई-रक्षक एप के माध्यम से सर्च किया गया।

आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में इस प्रकार की कॉम्बिंग गश्त और जनसंवाद कार्यक्रम जारी रहेंगे।  इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी और अपराध पर नियंत्रण पाना है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *