बड़वानी / श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल मन्दिर में भगवान महावीर स्वामी का 2551 वाॅ निर्वाण कल्याणक मनाया गया सुबह मंदिर जी में भगवान के अभिषेक शान्ति धारा पूजन किया गया तत्पश्चात निर्वाण काण्ड का वाचन कर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया सुबह से मंदिर जी में समाजजन इकट्ठा हुए

हरसुख दिगम्बर जैन स्कूल में भगवान महावीर स्वामी के चेत्यालय के दर्शन कर निर्वाण लाडू चढ़ाया वहा से समाजजन द्वारा बावनगजा में भी निर्वाण लाडू चढ़ाया यह जानकारी श्री दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष जिनेन्द्र कुमार दोशी द्वारा दी गई समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार दोशी, लोकेश पहाड़िया कोषाध्यक्ष मनीष काला व अन्य समाज जन उपस्थित थे
