बड़वानी/ पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री जगदीश डावर ने 08.10.2024 को खेतिया, पानसेमल, निवाली और चौकी बोकराटा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना बंदीगृह, विभिन्न रजिस्टरों और सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानों के समस्त स्टाफ से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की, उनकी समस्याओं को सुना और समाधान हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने थाना परिसर के ऊर्जा महिला डेस्क, एचसीएम कक्ष, विवेचक कक्ष, बंदीगृह कक्ष और बैरिक कक्ष का भी जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को रिकार्ड संधारण, बंदी हवालात, मालखाना, थाना भवन परिसर, मिटींग हाल, कम्प्युटर सिस्टम आदि के रखरखाव संबंधी निर्देश दिए। साथ ही आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण में थानों की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। उन्होंने भवन से संबंधित फाइलों का अवलोकन किया और गुंडा निगरानी बदमाशों की नियमित जांच के निर्देश दिए।

श्री डावर ने कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी पारिवारिक एवं नौकरी संबंधी समस्याओं को समझा और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी। थाने में आने वाले पीड़ित को संवेदनशील होकर सुने उसे बिठाये सुने व उसकी समस्या-शिकायत का त्वरित निराकरण करेंl
इस निरीक्षण से थानों की कार्य प्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
