बड़वानी/ म.प्र. स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति भोपाल के व्दारा अपने पत्र दिनांक 15.10.2024 से कलेक्टर बड़वानी को स्पष्ट लिखा गया कि श्री अभिषेक शर्मा विकास खण्ड समन्वयक, सामाजिक अंकेक्षण जिला पंचायत बड़वानी संलग्नीकरण समाप्त करतें हुए सम्बन्धित को इनके मूल पदस्थापना स्थल जनपद पंचायत बड़वानी में कार्य करने हेतु आदेषित करने तथा की गई कार्यवाही से विभाग को अवगत करावें। पत्र पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत पटेल ने दिनांक 28.10.2024 को कलेक्टर बड़वानी को पत्र लिखकर निवेदन किया कि उक्त कर्मचारी विगत 10 वर्षो से अधिक समय से नियम विरुद्ध तरीके से जमे है तथा इनके व्दारा किऐ जस रहे भारी भ्रष्टाचार के कारण जिले के पंचायत कर्मियों में भारी असंतोष व्याप्त ह ैसाथ ही म.प्र. स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति भोपाल के व्दारा भी इन्हे तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये है। इसलिए सम्बन्धित को मूल पदस्थापना के लिए कार्य मुक्त करने का आदेश जारी करेगे। पत्र की छाया प्रतियाँ देखिऐ है.-


कार्यालय कलेक्टर के पत्र दिनंाक 12.11.2024 से उक्त दोनो पत्र. भेजते हुए जिला पंचायत सीईओ को निर्देषित किया कि शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही कर वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रस्तुत करें।

पत्र के 16 दिन बीत जाने के बाद भी उक्त आदेश-निर्देश की धज्जियाँ बिखेरी जा रही है। आखिर जिला प्रषासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियांे की पद की गरीमा का सम्मान करना जिम्मेदार अधिकारी का दायित्व बनता है। उक्त पत्रों को संज्ञान में लेकर जिला पंचायत सीईओ का तत्काल उचित कार्यवाही की जाना चाहिए।
