बड़वानी /केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य किरन अवस्थी के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य कुन्दन राठौर ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय कप्तान अनुष्का जोशी और प्रथमेश सक्सेना ने सरदार वल्लभभाई के स्वतंत्रता सेनानी एवं गृहमंत्री के रूप में व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता ‘राष्ट्र के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान ‘ में भी विद्यार्थियांे ने उत्साह से भाग लिया।
प्रार्थना सभा में वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रूप में मनाने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी प्राचार्य श्री कुन्दन राठौर द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को ‘राष्ट्रीय एकता की शपथ ‘ दिलाई गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सी.सी.ए.प्रभारी डी.के.भामरे, संतोष नारोलिया एवं अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में ‘रन फॉर यूनिटी‘ का आयोजन किया गया । इसी प्रकार स्कॉउट एवं गाइड विभाग के सतीश गोथरवाल एवं हीरालाल मुजाल्दे के नेतृत्व में कब्स और बुलबुल ने विद्यालय परिसर में मार्चपास्ट करते हुए देश की एकता और अखंडता के नारे लगाए।
