बड़वानी / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन जिला अस्पताल बड़वानी के मार्गदर्शन में ज़िला अस्पताल में दिनांक 18 दिसंबर बुधवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जॉच शिविर आयोजित होगा। नोडल अधिकारी डॉ आशीष सेन तथा चोइथराम अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा नेत्र मरीजों का परीक्षण किया जाएगा।
लायन सुधीर पांडे ने बताया कि निःशुल्क नेत्र शिविर विशेष रूप से मोतियाबिंद और काँचबिंद के मरीजों के लिए आयोजित किया जा रहा है । नेत्र शिविर में चयनित मरीजों को बस द्वारा इन्दौर चोइथराम नेत्र चिकित्सालय भेज कर निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण कराया जाएगा।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि शिविर में आने वाले मरीज अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से शुगर और ब्लड प्रेशर की जॉच करा कर आवे ताकि शुगर या ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ हो तो समय पर दवाई भी लेते रहे। शिविर स्थल पर भी शुगर और ब्लड प्रेशर की जॉच निःशुल्क रहेगी।मरीज़ अपना आधार कार्ड भी साथ में लेकर आवे। शिविर का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।
लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सदस्यों ने इस निःशुल्क नेत्र शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उठाने की अपील की है।
शिविर वाले दिन मरीज़ और उनके साथ आए व्यक्ति को लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी।
