बड़वानी / डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233 G1 लायन योगेंद्र रूणवाल अपनी आधिकारिक यात्रा पर बड़वानी पधारे । लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सचिव लायन नकुल पटेल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा स्थानीय जलसा पैलेस में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन। किया गया कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन कैज़ार हुसैन बोहरा, ज़ोन चेयरपर्सन लायन शकील अहमद चंदेरी, और क्लब के पित्र पुरुष वरिष्ठ लायन के.टी. मंडलोई उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मेलविन जॉन्स के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया । लायन डॉ. कविता भदौरिया द्वारा ध्वज वंदना प्रस्तुत की गई । लायन राम जाट द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, क्लब कोषाध्यक्ष लायन देवेंद्रपालसिंह भाटिया द्वारा सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें लायंस क्लब बड़वानी सिटी के द्वारा किए गए सेवा कार्यों का विवरण दिया गया उसके पश्चात लायन महेश जोशी द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का जीवन परिचय पढ़ा गया ।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूणवाल ने अपने उद्बोधन में बताया लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा भोजन सेवा, नेत्रदान, नेत्र शिविर और हैप्पी कीट जैसे सेवा कार्य पूरे डिस्ट्रिक्ट में सराहनीय और अनुकरणीय है । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा उपस्थित लायन सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित भी किया गया । उन्होंने लायन राम जाट द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए उन्हें इंटरनेशनल पिन और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले सेवा मनीषियों डॉ. ललित मालव, नेत्र सहायक रविन्द्र टेकाम, रसोई केंद्र सहयोगी शोभना राठौर, तृप्ती मायरीया, सेवंती भालसे, जानकी शर्मा, सुनिता सोलंकी, युसुफ खान, आसिफ खान और पर्यावरण प्रहरी महेंद्र सिंह चौहान एवं कालू बर्डे को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा लायंस क्लब में दो नए सदस्यों जिला परियोजना समन्वयक प्रमोद शर्मा एवं भरत रावल को लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सदस्य के रूप में शपथ भी दिलवाई गई, अंत में अतिथियों को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए । संचालन लायन अनिल जोशी द्वारा किया गया एवं आभार लायन महेश जोशी ने व्यक्त किया । इस अवसर पर लायंस क्लब बड़वानी सिटी के लायन एम.पी.एस. भदौरिया, लायन सुधीर पांडे लायन किशोरसिंह ठाकुर, लायन जितेंद्र जैन, लायन नीना जैन, लायन रामकृष्ण गुप्ता, लायन महेश शर्मा, लायन राजेश गुप्ता, लायन संतोष भावसार, लायन राहुल अग्रवाल, लायन साबिर हुसैन रौनक, लायन आनंद हल्दीवाल, लायन अजय खंडेलवाल, लायन राधाकृष्ण गुप्ता, लायन निर्मला जोशी, लायन ज्योति शर्मा, लायन ममता जाट, रतलाम के लायन बी.के. जोशी के साथ लायंस क्लब अंजड़ के साथी उपस्थित थे ।
