बड़वानी / ध्यान मन मस्तिष्क का वह यह यान है जहां संपूर्ण शरीर आत्म साक्षात्कार के साथ संपूर्ण ब्रह्मांड की यात्रा करता है तथा स्वयं को शांत रख अपने आप को एकाग्रता प्रदान करता हैं । उक्त बातें शिवकुंज आशाग्राम ट्रस्ट में कलेक्टर एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में  विश्व  ध्यान दिवस पर आयोजित सामूहिक ध्यान के दौरान शिवकुंज योगा ग्रुप के संयोजक श्री लव कुमरावत एवं श्री हीरा यादव, श्री दलजीत सिंह बुद्धराजा ने कही। श्री आशीष जोशी श्री अंशुल महाजन श्री संदीप मुकाती ने बताया आंतरिक शांति एवं वैश्विक सद्भाव के मूल मंत्र के साथ आनंद विभाग के मार्गदर्शन में शिवकुंज योगा ग्रुप आशाग्राम एवं आशादीप आनंद क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सामूहिक ध्यान के दौरान योगा ग्रुप के सदस्यों के द्वारा अनुलोम विलोम, कपालभाति, ताड़ासन,वृक्षासन,भ्रामरी आदि क्रियाएं करके जहां स्वयं को शारीरिक रूप से साधने की नित्य क्रिया की गई वही सामूहिक ध्यान के द्वारा मन की शांति तथा आध्यात्म से एकाग्रता की ओर बढ़ने का संदेश दिया। इस दौरान शिवकुंज योगा ग्रुप की पहल पर सामूहिक श्रमदान करते हुए शिवकुंज पर्यटन स्थल से स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी साधकों के द्वारा कचरा बीन कर सफाई की गई। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर शिवकुंज पर ध्यान ,धर्म और कर्म का त्रिवेणी संगम नजर आया जिससे कि आमजन भी जुड़ कर आनंदित हुए। विश्व ध्यान दिवस के कार्यक्रम में आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री अनिल जोशी के द्वारा आवश्यक परामर्श दिया गया।इस दौरान आशादीप आनंद क्लब के अध्यक्ष ,शिवकुंज योगा ग्रुप के सभी सदस्य एवं आशाग्राम ट्रस्ट के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आनंद ग्राम भीलखेड़ा में आज 21 दिसंबर2024 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय भीलखेड़ा जिला बड़वानी के बच्चों को ध्यान एवं योग,अनुलोम, विलोम  करवाया गया साथ ही ध्यान का क्या महत्व है दैनिक जीवन में यह बताया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *