बड़वानी / आदिवासी बारेला समाज उत्थान समिति के द्वारा शहर के धोबड़िया तालाब के पास आदिवासी बारेला समाज का भव्य भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पहली बार समाज के द्वारा जिले के अलग अलग विकास खंडों में पढ़ाई कर कक्षा 10 वीं व 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, सेवानिवृत अधिकारी -कर्मचारी,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित नवनियुक्त कर्मचारी आदि का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों के द्वारा भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इसके बाद मंच पर विराजमान होने से पहले अतिथियों ने आदिवासी समाज के रीति रिवाज अनुसार पुरखों के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य,राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी,पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर,पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल,नगरपालिका अध्यक्ष अश्विनी चौहान, बारेला समाज के जिलाध्यक्ष पोपटलाल चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.रविंद्र बर्डे मौजूद थे।
इन अतिथियों के द्वारा सबसे पहले जिले के 32 विद्यार्थियों,75 सेवानिवृत्त कर्मचारियों व 50 नवनियुक्त कर्मचारी का स्वागत किया गया। जिसमें प्रतिभावान विद्यार्थियों को शील्ड व प्रमाण पत्र भेंट किये। वही सेवानिवृत्त कर्मचारियों का शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर स्वागत किया। वही नवनियुक्त कर्मचारियों को डायरी व पेन भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मालिक आर्ट ग्रुप सिलावद व चिखलिया के डांस ग्रुप द्वारा आदिवासी गीतों पर प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में एसपी डावर ने कहा कि समाज में लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। समाजजन एकजुट होकर समाज के प्रति समर्पित हो ताकि समाज को आगे बढ़ा सकें। वही शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे। वही आयोग के अध्यक्ष आर्य ने कहा कि आदिवासी समाज को आगे लाने की शुरुआत हो गई हैं और सबको मिलकर समाज के लिए कार्य करने होंगे। समाज के लिए में समर्पित हु। वही राज्यसभा सांसद सोलंकी व पूर्व मंत्री पटेल ने भी समाज के लिए अपने उदबोधन दिए।
बारेला समाज के जिला अध्यक्ष पोपटलाल चौहान व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.रविंद्र बर्डे ने बताया कि आदिवासी बारेला समाज का भव्य भवन निर्माण तीन स्टेप में होगा। पहले स्टेप में 90 लाख की लागत से भवन निर्माण होगा। इसी तरह तीन स्टेप में दो मंजिला भवन लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। जिसमें समाज के तमाम कार्यक्रम आयोजित होगी। बहुत ही जल्द भव्य भवन बनकर तैयार होगा। इस दौरान बड़वानी जपं अध्यक्ष प्रतिनिधि पप्पू पटेल,पाटी जपं अध्यक्ष थान सिंह सस्ते,नगर परिषद अध्यक्ष पलसूद मसरी बाई अलावे,जिपं सदस्य गीता चौहान,विक्रम चौहान, नकुल खरते, दिनेश खरते, संगीता बर्डे समेत कार्यकारणी पदाधिकारी व समाज के महिला पुरूष व बच्चें मौजूद थे।
