बड़वानी / जिला नीमच आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वाँ प्रांत अधिवेशन व मालवा प्रांत नवीन प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। बड़वानी जिला संयोजक ने बताया बड़वानी जिले से 35 कार्यकर्ता प्रांत अधिवेशन में सहभागी बने ,ओर मालवा प्रांत से 1000 हजार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।प्रांत अधिवेशन में अलग अलग दायित्व का निर्वहन किया गया,जिसमें बड़वानी जिले की प्रांत सहमंत्री तुलसी सोलंकी, मालवा प्रांत कार्य समिति सदस्य वर्षा मालवीया,नगर इकाई बड़वानी से अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल भंडोले,नगर इकाई राजपुर मुरली सेन,नगर इकाई सिलवाद कुंदन अलावा,नगर इकाई पानसेमल योगिता महाले को मालवा प्रांत कार्यकारिणी का सदस्य दायित्व मिला । इस अवसर पर अभाविप बड़वानी जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओ ने कहा की नीमच में आयोजित हो रहे अभाविप के 57 वाँ प्रांत अधिवेशन में मुझे मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। मैं अपने इस दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।
