बड़वानी / बड़वानी अमित नगर निवासी श्री गणपतराव जी वाघे का निधन हो गया । उनकी धर्मपत्नी लता वाघे, बड़े भाई तुलसीराम वाघे भतीजा नवीन वाघे एवं सुपुत्र अमित वाघे ने मिलकर उनके नेत्रदान की इच्छा जाहिर की एवं लायंस क्लब बड़वानी सिटी के नेत्रदान कोऑर्डिनेटर लायन राम जाट से संपर्क किया । लायन राम जाट द्वारा कीट की व्यवस्था कर सरस्वती नेत्र चिकित्सालय के डॉ. ललित मालव के साथ उनके निवास पर पहुंचे और परिजनों से सहमति पत्र भरवाकर नेत्रदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया और कार्निया को सॉल्यूशन में प्रिजर्व कर उन्हे इंदौर एम.के. इंटरनेशनल आई बैंक भिजवाया । लायन नवीन वाघे एवं अमित वाघे ने बताया कि वह नेत्रदान के महत्व को समझते है इसलिए उन्होंने अपने पिताजी के नेत्रदान करवाकर चार अंधकारमय जिंदगियों को रोशनी देने का पवित्र कार्य किया है । लायन महेश जोशी ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी के लायन राम जाट द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अब तक 494 नेत्रदान करवाये जा चुके है । उन्होंने बड़वानी जिले के साथ साथ धार, अलीराजपुर, खरगोन आदि जिलों में भी समयसिमा में पहुंचकर नेत्रदान संपन्न करवाए साथ ही 2 बार महाराष्ट्र में जाकर भी नेत्रदान करवाए । लायंस क्लब बड़वानी सिटी द्वारा गणपतराव वाघे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुःख की घड़ी में अपने परिजन के नेत्रदान करवाने के लिए परिजनों का आभार भी व्यक्त किया । इस पुनीत कार्य में लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं सरस्वती नेत्र चिकित्सालय बड़वानी का सराहनीय सहयोग रहा ।
