बडवानी / सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में खेल वार्षिकोत्सव समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिओम निमाड़े, अध्यक्ष मुकुंद यादव एवं रोहित रावत थे| कार्यकम में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस ,400 मीटर रेस, हर्डल रेस, रीले रेस के साथ ही पालकगण के लिए भी रस्सा खिची और 100 मीटर रेस और कपल रेस का आयोजन किया गया |
संस्था के प्राचार्य डॉ. पी. व्ही. सत्य ने अपने उद्बोधन में कहा- जहाँ खेलों से अच्छा भविष्य और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है, वही खेल भावना से सद्भावना, टिमवर्क और एक दुसरे को समझने की प्रेरणा मिलती है|साथ ही वर्तमान में खेलों की दुनिया में अनेकों रोजगार के अवसरों का लाभ लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है| ध्यान रहे ये खेल इन्थुसिया के नाम से पिछले एक सप्ताह से चल रहे थे जिसका शुभारम्भ संस्था के चेयरमेन डॉ.राजेन्द्र मालवीया द्वारा हुआ था| जिसमे बास्केटबाल, लॉन टेनिस, खो-खो, स्केटिंग, क्रिकेट, शॉटपुट, लाँगजम्प आदि संपन्न हुए| इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण और स्टॉफ उपस्थित था| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग के शिक्षक श्वेता बिल्लोरे, अर्जित चौहान, अमित पाटीदार और आनन्द भावसार का विशेष सहयोग रहा| कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरुण शर्मा और निवेश जैन ने किया तथा आभार खेल शिक्षक अमित पाटीदार ने माना|
