बड़वानी / हमारे देश के युवा अपनी शक्तियों का सही उपयोग कर हमारे राष्ट्र निर्माण में मिल का पत्थर साबित हो सकते हैं जिससे हमारा राष्ट्र वैश्विक पटल पर सूर्य की भांति चमक सकता है उक्त वक्तव्य प्रवाह संस्था की प्रतिनिधि कुमारी श्रद्धा पांडे ने अपने व्याख्यान में कहीं
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में प्राचार्य डॉ वीणा सत्य के निर्देशन एवं समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ अर्चना सिसोदिया के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रवाह संस्था एवं समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता कुमारी श्रद्धा पांडे ने युवाओं को महापुरुषों के जीवन से जोड़ते हुए व्यक्तित्व निर्माण के मूल्य और सिद्धांतों का महत्व समझाया और जीवन निर्माण के साथ में राष्ट्र निर्माण हेतु सुझाव दिए कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी अपने आदर्श महापुरुषों के बारे में अपने विचार साझा किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजशास्त्र की विभाग अध्यक्ष डॉ अर्चना सिसोदिया ने विद्यार्थी जीवन के महत्व को समझाते हुए लक्ष्य निर्धारण एवं चरित्र निर्माण आदि विषयों पर सार्थक चर्चा की
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण और सामाजिक परिवर्तन में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना और प्राचीन भारत की कहानियों व महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था
कार्यक्रम के दौरान प्रवाह संस्था की प्रतिनिधि हर्षा सिंघी एवं समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर अविनाश वानखेडे, प्रो.अर्चना पीपलाद, प्रो.राजकुमारी अहिरवार, डॉ. स्वीटी शर्मा, प्रो. रचना सोलंकी, प्रो.रितु कुमरावत, श्री विक्रम सिसोदिया एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रो. अविनाश वानखेड़े द्वारा करते हुए युवाओं को नैतिक मूल्य को अपनाने, सशक्तिकरण की भावना जगाने और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को समझने के लिए प्रेरित किया एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर स्वीटी शर्मा द्वारा किया गया
