बडवानी /  सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में खेल वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री  राजन मण्डलोई, बोर्ड ऑफ मेंबर देवेन्द्र patidarपाटीदार एवं हरिओम निमाड़े  थे| इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद्, पालकगण एवं स्टॉफ द्वारा इन्थुसिया स्पोर्ट्स की मशाल को मुख्य अतिथि विधायक श्री  राजन मण्डलोई को सौपा गया | कार्यक्रम में नन्हे-नन्हे बच्चो द्वारा ह्रदयस्पर्शी और मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया| लेमन रेस, बटर फ्लाय रेस, मंकी रेस, इन्द्रधनुष रेस, साईकिल रेस, हर्डलरेस, अबस्टेकिल रेस, गेट रेडी टू बेक पेक रेस, गेट रेडी टू मार्केट रेस आदि सम्पन्न हुई |

विधायक श्री  राजन मण्डलोई ने अपने उद्बोधन में कहा- खेलो से न सिर्फ खेल भावना अपितु स्वास्थ के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी होता है इसकी शुरूआत हमें प्रारम्भ से ही करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ  शरीर मे ही स्वस्थ मन निवास करता है| और विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन दोनों की ही परम आवश्यकता होती है| इसलिए खेल परम आवश्यक है| कार्यक्रम के साथ ही पालक और स्टॉफ का आनन्द उत्सव का भी समायोजन किया गया जिसमे अनेक आनंदायक खेलो को शामिल किया गया | इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण और स्टॉफ उपस्थित था| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग एवं मदर टीचर ग्रुप का विशेष सहयोग रहा| कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनूप कुरील एवं शिक्षिका शिखा गौतम एवं अनुषा डी. ने किया तथा आभार कोऑर्डिनेटर समृद्धि कोहली ने माना|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *