बड़वानी  / 31 जनवरी 2025 – संसद के संयुक्त अधिवेशन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने दलित, पिछड़ा वर्ग, कृषक, महिला और युवाओं के कल्याण हेतु सरकार की नीतियों पर महत्वपूर्ण अभिभाषण दिया, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता श्री राहुल गांधी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण को “बोरिंग” कहकर न केवल उनका, बल्कि पूरे जनजाति समाज और नारी शक्ति का घोर अपमान किया गया। इससे भी अधिक दुखद यह है कि कांग्रेस की ही एक नेत्री ने राष्ट्रपति जी को “पुअर थिंग” (गरीब चीज) कहकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई।

जनजाति समाज और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं!

यह बयान न केवल असंवेदनशील और निंदनीय है, बल्कि देश के 12 करोड़ जनजाति समाज और आधे अरब महिलाओं का भी अपमान है। कांग्रेस का यह रवैया उसकी संकीर्ण मानसिकता और जनजातियों व महिलाओं के प्रति असली सोच को दर्शाता है।

कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी होगी!

जनजाति समाज की मातृशक्ति रानी दुर्गावती और भगवान बिरसा मुंडा की संतानें हैं। हम कांग्रेस की इस घृणित मानसिकता का कड़ा विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि श्री राहुल गांधी व कांग्रेस नेतृत्व इस बयान के लिए देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

जनजाति समाज उठाएगा अपनी आवाज!

हम इस बयान की घोर निंदा करते हैं और जनजाति समाज, महिला शक्ति, एवं देश के नागरिकों से आह्वान करते हैं कि वे इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *