बड़वानी / पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार व एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना बड़वानी पुलिस लगातार निगरानी रख रही थी।
दिनांक 01.02.2025 को थाना बड़वानी पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बंधान नहर के पास दो युवक अवैध ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने एक विशेष टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। पुलिस टीम ने बंधान रोड नहर के पास स्थित पंतजनिया स्कूल के पीछे संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राहुल जमरे और राहुल चौहान बताया।
तलाशी के दौरान राहुल जमरे के पास से 11 ग्राम व राहुल चौहान के पास से 13.04 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 86/2025 दर्ज किया गया।
विशेष भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक रविंद्र चौकले, उपनिरीक्षक राजीव औसाल, सहायक उपनिरीक्षक दीपक ठाकुर, प्रधान आरक्षक जगजोध सिंह, अजमेर सिंह, आरक्षक चेतन, तारिक, दिनेश, आत्माराम, चंपालाल, अनिल, सरदार सिंह एवं लक्ष्मण जामोद की अहम भूमिका रही।
बड़वानी पुलिस की चेतावनी:
बड़वानी पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी। आम नागरिकों से अपील है कि वे नशे के अवैध कारोबार की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
