बड़वानी(निप्र) उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों को साक्षर करने हेतु सरकार द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है,एवं असाक्षरों को पठन पाठन अक्षर पोथी के माध्यम से अक्षर साथी द्वारा कराया जाता है इस कड़ी में बड़वानी के रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी द्वारा इस कार्य में सक्रिय भागीदारी करते हुए सामाजिक केंद्रों के संचालन के लिए 600 अक्षर पोथी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका की आज विधिवत शुभारंभ और विमोचन बड़वानी जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर , डीपीसी प्रमोद शर्मा,एपीसी केशव कुशवाह,रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन और सहायक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन निलेश जैन, रोटरी क्लब ऑफ बड़वानी सिटी के अध्यक्ष रोटेरियन अलि असगर रिज़वी, मानद सचिव रोटेरियन अबू तलिब रौनक,पूर्व मंडलाध्यक्ष द्वय रोटेरियन अर्पित लाड़,रोटेरियन अभिषेक उपाध्याय,रोटेरियन अलि बिरला,रोटेरियन सोनू जय जय,रोटेरियन आनंद गुप्ता और कार्यालयीन स्टाफ की उपस्थित में किया गया।
उपरोक्त जानकारी रोटेरियन मनीष जैन ने प्रदान की
