बड़वानी /  दिनांक 05 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। महिला और बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसपी डावर ने जिले में किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाने की बात कही।

आगामी आने वाले त्योहार में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को एक्टिव करें सुरक्षा व्यवस्था में उनका सहयोग ले, त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, मुख्य मार्गों और तिराहों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, सभी पुलिसकर्मियों को संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त करने और जनता के साथ सतत संवाद बनाए रखने के लिए कहा गया है। प्रभावी रात्रि गस्त करने हेतु दिए निर्देश l

फरार ईनामी बदमाशों की थानावर की समीक्षा व ईनामी बदमाशी गिरफ्तारी हेतु दिए सख्त निर्देश l साथ ही ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम नाबालिक बालक/ बालिका की तलाश कर दस्तयाबी करने हेतु दिए आवश्यक निर्देश l

ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान – अपराधों पर नियंत्रण रखने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत एसपी ने नगर निकायों, ग्राम पंचायतों और जनता से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित करवाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को लंबित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, शिकायतों और महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए गए। लंबित मर्ग, माल का निराकरण हेतु दिए सख्त निर्देश l

सोशल मीडिया और अवैध गतिविधियों पर निगरानी – एसपी ने सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखने, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध और किसी भी गैर-परंपरागत गतिविधि या अफवाहों को रोकने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों, जैसे अवैध शराब, सट्टा, जुआ, हथियार और मादक पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।

आदतन अपराधियों पर कार्रवाई – ऑपरेशन पवित्र के तहत आदतन अपराधियों की निगरानी बढ़ाने और उनकी शांति भंग न करने की स्थिति में अधिक से अधिक राशि से बाउंड ओवर कराने के निर्देश भी दिए गए। गंभीर आदतन अपराधियों की जमानत नस्तीकरण करवाई हेतु दिए निर्देश, इसके अलावा, वाहन चेकिंग में सख्ती लाने, अवैध हथियारों की रोकथाम, अवैध गोवंश परिवहन और स्थाई व फरार वारंटियों पर कार्यवाही तेज करने पर जोर दिया गया।

सैफ क्लिक अभियान में थाना प्रभारी स्वयं जाकर जागरूकता अभियान का संचालन करें, साइबर अपराध और महिला अपराध के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु समय-समय पर जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है, लगातार किया जाए। इन अभियानों का उद्देश्य लोगों को इन अपराधों से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना है।

इस बैठक में एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया, डीएसपी अजाक श्री जितेंद्र भास्कर, जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *