बडवानी / जिले के ग्राम चकेरी में किसानों को इंदिरा सागर माइनर नहर में पानी नहीं मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं ओर मक्का की फसल के लिए सिंचाई का यह महत्वपूर्ण समय है, लेकिन नहर में पानी की आपूर्ति समय पर नहीं होने से किसानों में रोष व्याप्त है। स्थानीय किसानों ने बताया कि फसल की सिंचाई का यह नाजुक समय है और पानी की कमी से उनकी फसल को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों ने बताया कि वे लंबे समय से नहर में नियमित पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इस समस्या के कारण किसानों को अपनी फसल की सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है, जो उनके लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ का कारण बन रही है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नहर में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि उनकी फसल को नुकसान से बचाया जा सके।
अंजड निवासी किसान रमेश बर्फा का कहना है कि इंदिरा सागर बडदा माइनर नहर बार-बार अलग अलग जगह से फूट रही है, नहर का घटिया निर्माण किया गया है इसकी संपूर्ण जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कर किसानों को पानी मिलना चाहिए। हम किसानों को बार बार मांग करने पर पंद्रह किलोमीटर दौड़ लगाने पर पानी मिलता है। अब जिसके हमारी फसलें सूखने के कगार पर आ गई है।
