बड़वानी / आज, दिनांक 12.03.2025 को पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, विशेष शाखा एवं जिला विशेष शाखा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी त्योहारों होली, धुलंडी, रंगपंचमी और रमजान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें और इन पर प्रभावी कार्यवाही करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आदतन अपराधियों और गुंडा बदमाशों के खिलाफ कठोर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए और यदि आवश्यक हो तो बाउंड ओवर किया जाए। साथ ही, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में संवेदनशील मिक्स पॉपुलेशन वाले क्षेत्रों में सांयकालीन पैदल भ्रमण करें और सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से पैनी नजर रखें।इसके अतिरिक्त, एसपी श्री डावर ने आगामी त्योहारों और धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान डी.जे. पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने सभी पुलिस कर्मचारियों से यह भी कहा कि वे थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों का चरित्र सत्यापन करें। सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए, पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस अधिकारियों को बलवा ड्रील सामग्री, हेलमेट, बॉडीगार्ड, केन और थाना मोबाइल में गैस गन रखने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान, डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया, डीएसपी अजाक श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर, कोतवाली थाना प्रभारी सहित जिले के सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व ऑफिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
