बड़वानी / बड़वानी में जुनाझिरा गांव के पास शुक्रवार शाम को हुई बस दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे में 16 माह की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उनकी जरूरतों की जानकारी ली। पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों के समुचित और त्वरित उपचार के निर्देश दिए। इसके बाद पूर्व मंत्री जुनाझिरा गांव पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पटेल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे सभी घायलों और मृतक परिवार के साथ हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। पटेल ने आश्वासन दिया कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मिलेगा। साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि तत्काल पीड़ित परिवारों को दी जाएगी।
